22 December 2024
इजराइल ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को दी खुली चेतावनी

इजराइल ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को दी खुली चेतावनी

हिंदी खबरें:- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को इजराइल ने खिली चेतावनी दी है. इजराइल ने अपनी चेतावनी में साफ साफ कहा है कि यदि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने अपने देश की भूमि का इस्तेमाल इजराइल पर हमले करने के लिए होने दिया, तो इजराइल सीरिया के अन्दर बशर अल असद की सरकार को ख़त्म कर देग.

इजराइल ने यह चेतावनी तब दी जब उसकी लड़ाई हमास और हिजबुल्केलाह के साथ छिड़ी हुई है, वहीं सीरिया से हूति लड़ाके उसकी नाक में हमले कर करके दम किए हुए हैं. जिससे इजराइल को बड़े नुकसान का सामना करना पड रहा है, इन सब से आजिज आकर इजराइल ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को ही सीधे सीधे निशाने पर लिया और उनकी सरकार को ख़त्म करने की धमकी दे डाली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *